महाराष्ट्रः नासिक जिले में एक अलग सा मामला सामने आया है, जहां तेंदुए और कुत्तों के बीच भिड़ंत हो गई। दरअसल तेंदुआ ने दो कुत्तों पर हमला करने की कोशिश की। इसी बीच कुत्ते ने पलटवार करते तेंदुए को अपने जबड़े में दबोच लिया और करीब 300 मीटर तक घसीटा। इस दौरान तेंदुए ने जान बचाने के लिए चालाकी दिखाई, वह बिल्कुल स्थिर हो गया। यह देख कुत्ते ने पकड़ ढीली की तो मौका मिलते ही तेंदुआ जान बचाकर भाग निकला।
यह मामला नासिक के निफाड़ तालुका के नंदूर मध्यमेश्वर इलाके का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ कुत्तों पर हमला करने की नीयत से आया, लेकिन यह कोशिश उसके लिए भारी पड़ गई। कुत्तों ने पलटवार करते तेंदुए को घेर लिया। एक कुत्ते ने उसके मुंह को अपने जबड़े में दबोच लिया।
कुत्ते ने इतनी ताकत से पकड़ बनाई कि तेंदुआ हिल तक नहीं पाया। इस दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया। तेंदुआ असहाय नजर आ रहा था। कुत्ते के जबड़े में दबा तेंदुआ स्थिर हो गया। कोई हलचल न देख कुत्ते ने पकड़ ढीली कर दी। इतने में ही तेंदुए ने जान बचाकर जंगल की तरफ दौड़ लगा दी।