पंचकूला: पुलिस हिरासत से भाग हुए चोरी के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर फिर से गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने बताया कि पंचकूला के रहने वाले शिकायतकर्ता ने शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता सब्जी बेचने का काम करता है।
उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 10 जनवरी को एक युवक ने उसकी दुकान से मौके का फायदा उठाकर 6,000 रुपये नकद चोरी कर लिए। चोरी करने के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की परंतु स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोपी की पहचान दीपक निवासी चंडीगढ़ के तौर पर हुई है। उसके खिलाफ 11 जनवरी को सेक्टर-14 में चोरी का मामला दर्ज करके जांच भी शुरु कर दी गई और उसी दिन उसे अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया।
रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी से चोरी किए गए पैसे में से 5,000 रुपये नकद बरामद कर लिए। 12 जनवरी को आरोपी को कान में दर्द होने पर पुलिस के द्वारा पंचकूला-6 में स्थित एक सामान्य नागरिक अस्पताल में ले जाया गया।
इस दौरान दवाई काउंटर से दवाई लेते समय आरोपी पुलिस को चकमा देकर अस्पताल के बाहर से बाइक पर लिफ्ट लेकर फरार हो गया। आरोपी के पुलिस हिरासत से फरार होने पर थाना सेक्टर-7 में मामला दर्ज कर लिया गया।
पुलिस कमिश्नर के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने के लिए विशेष टीम बनाई गई। इस मामले में आज रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले की जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 के इंचार्ज मुकेश सैनी के नेतृत्व में जांच अधिकारी सुनील दीक्षित ने टीम के साथ सिर्फ 24 घंटे में आरोपी को सेक्टर-52 से चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करके आज अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि पुलिस की हिरासत से फरार होना एक गंभीर अपराध है। पंचकूला पुलिस अपराधियों को किसी भी सूरत में नहीं बक्शेगी। आरोपी को 24 घंटे में पकड़ने से यह साबित हुआ है कि हमारी टीमें पूरी तरह से एक्टिव हैं।
कानून से ऊपर कोई नहीं है। आम नागरिकों की सुरक्षा ही हमारा पहला फर्ज है।