नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के लोधी रोड स्थित मालखाने में चोरी की घटना सामने आई है। जहां चोर लाखोें की नगदी और गहने लेकर फरार हो गयाय़ पुलिस के मालखाने से चोरी की घटना से हर कोई हैरान हो गया। वहीं इस घटना को लेकर एक्शन में आई पुलिस ने एक आरोपी को काबू किया है। सूत्रों के मुताबिक इस चोरी का आरोपी कोई और नहीं, बल्कि स्पेशल सेल का ही हेड कॉन्स्टेबल है।
सूत्र बताते है कि स्पेशल सेल में चोरी की घटना में हेड कॉन्स्टेबल खुर्शीद को काबू किया है। बताया जा रहा है कि को खुर्शीद को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके कब्जे से चोरी के 50 लाख रुपये नकद और बड़ी मात्रा में सोना भी बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, खुर्शीद पहले मालखाने में तैनात था, लेकिन वर्तमान में वह पूर्वी दिल्ली में कार्यरत है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि खुर्शीद ने मालखाने की डुप्लीकेट चाबी बनवा ली थी, जिसका इस्तेमाल कर उसने इस चोरी को अंजाम दिया। इस घटना ने दिल्ली पुलिस के आंतरिक सुरक्षा तंत्र पर सवाल उठाए हैं। मामले की जांच जारी है।