गोल्ड मेडल विजेताओं का हुआ राज्य स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता के लिए चयन
बददी/सचिन बैंसल: धर्मपुर में चल रही जिला स्तरीय खेलकुद प्रतियोगितक़ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कण्डा की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक जीते है। छात्रों का स्कूल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य मधु जनारथा ने बताया कि विद्यालय से 9 छात्राओं ने इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जूडो प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसमें 12वीं कक्षा की छात्रा नेहा ने 36 किलोग्राम वर्ग में तथा 11वीं कक्षा की छात्रा पायल ने 63 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जबकि 12वीं कक्षा की छात्रा पायल ने 40 किलोग्राम वर्ग में तथा 11वीं कक्षा की छात्रा मुस्कान ने 52 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। वहीं 11वीं कक्षा की पूजा ने 40 किलोग्राम वर्ग में तथा समृद्धि ने 57 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। अन्य छात्राओं ने भी अपने-अपने भार वर्ग में सराहनीय प्रदर्शन किया।
शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता रश्मिरथी पाठक ने बताया कि स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली दोनों छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अब यह छात्राएं 19 अक्तूबर से काँगड़ा जिले के रैत में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। प्रधानाचार्या ने छात्राओं की इस सराहनीय उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई व आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है विद्यालय को गौरवान्वित करने वाली ये छात्राएं राज्य स्तर पर भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन करेंगी।