पंचकूला: पुलिस ने सेक्टर-8 में स्थित रिलायंस स्मार्ट बाजार में हुई चोरी की गुत्थी सुलझा दी है। पुलिस ने इस मामले में दो सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार कर लिए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान साहिल चौहान और पीयूष के तौर पर हुई है।
दोनों ही मूल रुप से हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ करने के लिए रिमांड हासिल कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने चोरी का सामान बरामद करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। इस मामले में 9 जनवरी को जीरकपुर के रहने वाले शिकायतकर्ता ने की थी।
शिकायतकर्ता सेक्टर-8 में स्थित रिलांयस स्मार्ट बाजार के स्टोर का मालिक है। उसने पुलिस को चोरी के मामले की शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, उसके ही स्टोर पर तैनात दो सुरक्षा गार्ड पिछले काफी समय से धीरे-धीरे स्टोर से सामान चोरी कर रहे थे।
आंतरिक मिलान के दौरान स्टोर में से करीबन डेढ़ लाख रुपये का सामान गायब हो गया। डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने कहा कि शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-7 में चोरी का मामला दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी अमनदीप ने मामले की छानबीन करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है।
पहले आरोपी साहिल चौहान को 10 जनवरी को गिरफ्तार किया गया है। 11 जनवरी को उसको कोर्ट में पेश करके 5 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। साहिल से पूछताछ के दौरान इस वारदात में शामिल उसके साथ पीयूष का भी नाम सामने आया है।
वो भी उसी स्टोर में सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात था। पुलिस ने 14 जनवरी को पीयूष को उसके पैतृक गांव हमीरपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा दूसरे आरोपी पीयूष को कोर्ट में पेश करके एक दिन का रिमांड लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से यह पता लगाएगी कि वो चोरी किया हुआ सामान किसको बेचते थे।
पुलिस का मुख्य उद्देश्य चोरी हुए सामान को बरामद करना है और इस नेटवर्क मामले में शामिल बाकी खरीदारों को भी गिरफ्तार करना है। पहले आरोपी साहिल चौहान की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा के लिए तैनात किए गए कर्मचारियों का ऐसी गतिविधियों में शामिल होना चिंता का विषय है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है।