बद्दी/ सचिन बैंसल: ब्रह्मण बेली स्थित विद्या व्यू माउंट स्कूल बद्दी के छात्रों ने हिमाचल प्रदेश स्टेट कुरास चैंपियनशिप 2025-26 में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 15 से 17 जुलाई तक डॉ. यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी, नौणी-सोलन (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित की गई थी।
कक्षा दूसरी के छात्र अभिमन्यु ठाकुर ने उत्कृष्ट खेल कौशल दिखाते हुए गोल्ड मेडल जीता, वहीं कक्षा चौथी के छात्र मिर्जा बैंस ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। दोनों छात्रों ने कठिन परिश्रम और लगन से यह उपलब्धि हासिल की। विद्यालय प्रबंधन, अभिभावकों व शिक्षकों ने इस सफलता पर छात्रों को ढेरों बधाइयाँ और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं। यह उपलब्धि न केवल छात्रों की मेहनत का परिणाम है।