CCTV फुटेज आया सामने, 50 सेकेंड में हुआ प्लेन क्रैश
नई दिल्ली: गुजरात के अहमदाबाद में वीरवार को एयर इंडिया का एक बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक 241 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस भीषण विमान हादसे में एक शख्स चमत्कारिक रूप से बच गया। हादसे में जिंदा बचा शख्स ब्रिटेन का नागरिक है। एयर इंडिया प्लेन क्रैश में जिंदा बचने वाले 40 वर्षीय शख्स का नाम विश्वास कुमार रमेश है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि विमान हादसे के बाद विश्वास कुमार रमेश बिना किसी सहारे के अपने आप चल रहे हैं। इस तरह के भीषण विमान हादसे में उनकी जान बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है।
#planecrash में जिंदा बचे शख्स ने चारों तरफ देखी लाशें, देखें वीडियो#planecrash #Seat11A #KagisoRabada pic.twitter.com/k4lPhaNVbo
— Encounter India (@Encounter_India) June 12, 2025
विश्वास कुमार रमेश ने बताया कि वो उठकर जा रहे थे तो लोगों ने उनके पकड़ कर एंबुलेंस में डाला और अस्पताल पहुंचाया। न्यूज एजेंसी से बातचीत में अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने कहा, “पुलिस को सीट 11ए पर एक जीवित व्यक्ति मिला। उस शख्स को अस्पताल ले जाया गया और वहां उसका इलाज चल रहा है। अभी तक मौतों की संख्या के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।”
CCTV फुटेज आया सामने, 50 सेकेंड में हुआ प्लेन क्रैश#planecrash All 242 Kagiso Rabada pic.twitter.com/Ha78hdtnxs
— Encounter India (@Encounter_India) June 12, 2025
अहमदाबाद विमान हादसे में जिंदा बचे विश्वास कुमार रमेश ने कहा, ‘उड़ान भरने के तीस सेकंड बाद तेज आवाज हुई और फिर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह सब बहुत जल्दी हुआ. जब मैं उठा तो मेरे चारों तरफ लाशें बिखरी पड़ी थीं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं डर गया और वहां से भागा। मेरे चारों तरफ विमान के टुकड़े बिखरे पड़े थे।’ गौरतलब है कि ब्रिटिश नागरिक विश्वास कुमार रमेश अपने परिवार से मिलने के लिए भारत आए थे। उनके साथ प्लेन पर भाई अजय कुमार रमेश (45) भी सवार थे। उनका भाई भी ब्रिटेन वापस जा रहा था। हालांकि, अभी तक उनके भाई के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। विश्वास ने बताया कि वह 20 सालों से लंदन में रह रहे हैं। उनकी पत्नी और बच्चे भी लंदन में ही रहते हैं।