सुपौलः जिले में युवक को भीड़ द्वारा पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। मारपीट के बाद लोगों ने उसके हाथ में जबरन देसी कट्टा थमा दिया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें प्रिंस डरा-सहमा खड़ा दिख रहा है और उसके हाथ में अवैध पिस्तौल है। घटना त्रिवेणीगंज के नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मेढ़िया वार्ड 22 निवासी प्रिंस कुमार से जुड़ी है।
युवक को भीड़ ने पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, देखें वीडियो#Twitter #VIDEO #BreakingNews #Tamils #CMRekhaGupta #MumbaiIndians #MyntraEORSisLive pic.twitter.com/1rHqPRa3zY
— Encounter India (@Encounter_India) May 31, 2025
जानकारी देते हुए प्रिंस ने बताया कि वह एक युवती से कुछ समय से मोबाइल पर बात कर रहा था। वो बुधवार रात युवती से मिलने डपरखा वार्ड 24 गया था। वहां युवती के परिजन और कुछ स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और एक पेड़ से बांध दिया। इसके बाद लाठी, डंडे और बेल्ट से उसे बुरी तरह पीटा जिससे उसके शरीर से खून बहने लगा। पिटाई के बाद आरोपियों ने जबरन उसके हाथ में देसी कट्टा पकड़ा दिया और वीडियो बना लिया। इसके बाद युवक को छेड़खानी और अवैध हथियार रखने के आरोप में पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, थाने में जब युवक ने अपना बयान दिया तो मामला पूरी तरह पलट गया।
प्रिंस ने शनिवार को थाने में शिकायत की। उसने पुलिस को बताया कि 28 मई की रात वह शादी समारोह से लौट रहा था। डपरखा के पास उसे हथियार के बल पर रोका गया। ज्योतिष सरदार, अरविंद सरदार, नीतीश कुमार समेत चार-पांच अज्ञात लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और जेब से 1500 रुपए भी लूट लिए। विरोध करने पर सिर पर बंदूक की बट से वार कर बेहोश कर दिया गया। होश में आने पर उसने खुद को पेड़ से बंधा हुआ पाया। आरोपियों ने उसकी कमर में हथियार ठूंस दिया था। गुरुवार को पुलिस ने घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।
इस मामले में त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें 3 नामजद और 4-5 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। बरामद पिस्तौल को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है।