जींदः हरियाणा के जींद से बड़ी खबर सामने आई है। जहां जिंद के चाबरी गांव के सरपंच रोहताश की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार रोहताश जींद से अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पिंडारा और रधाना गांव के बीच रास्ते में कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाश उनके साथ धक्का – मुक्की करने लगे और इसी बीच उन्होंने रोहताश की लाइसेंस पिस्टल छीन कर उन्हें गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पिस्टल वहीं फेक मौके से फरार हो गए।
46 साल के रोहताश को सिर में गोली लगी जिसके चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, मरने से पहले रोहताश ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन पर मदद मांगी थी। उन्होंने पुलिस को कहा था, कि कुछ अज्ञात बदमाश मेरे साथ हाथापाई कर रहे है और उन्होंने मेरी पिस्टल भी मुझसे छीन ली है। इसके साथ ही सरपंच ने पुलिस से उनकी जान बचाने की गुजारिश भी की। हालांकि पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक बदमाश घटना को अंजाम दे चूके थे।
वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बेटे के बयान पर कत्ल की एफआईआर दर्ज की है। जींद के डीएसपी संजय कुमार ने कहा कि पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन-चार लड़कों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं हत्या के बाद गांव के लोगों में आक्रोश है। जुलाना के पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा और खरकरामजी निराकार मंदिर के महंत सुखबीर दास भी अस्पताल पहुंच गए।
दरअसल, पिंडारा और रधाना गांव के बीच कुछ बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ छीना-झपटी करते हुए लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल ली और उनको गोली मार दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बारे में सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। हत्यारों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर सर्च अभियान चलाया, लेकिन आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया। मृतक के पास ही रिवॉल्वर पड़ी मिली है। वहीं मोबाइल जेब में ही था। हालांकि गांव में किसी के साथ उनकी रंजिश थी या नहीं, इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।