नई दिल्ली: असम के उदलगुड़ी समेत उत्तर-पूर्व भारत के कई हिस्सों में आज शाम को भूकंप के झटके महसूस हुए है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है। एनसीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र असम के उदलगुड़ी में था और इसकी गहराई 5 किलोमीटर बताई जा रही थी।
Read in English:
Earthquake of Magnitude 5.8 Jolts Assam, No Casualties Reported
असम के अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप के झटके शाम 5:20 पर लगे। शुरुआती जानकारी की मानें तो इस प्राकृतिक घटना से किसी भी तरह की जनहानी या संपत्ति के नुकसान की तत्काल सूचना नहीं मिली है। राहत और बचाव की टीमें भी अलर्ट मोड पर हैं और प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति का जायजा भी लिया गया है।
इन राज्यों में महसूस हुए भूकंप के झटके
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र असम के उदलगुड़ी जिले में था। इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी। भूकंप के झटके असम के साथ-साथ नॉर्थ ईस्ट के बाकी राज्यों जैसे कि मेघालय, नागालैंड और मणिपुर के कुछ हिस्सों में भी महसूस हुए हैं।
भूकंप से डरे लोग
आस-पास के लोगों ने बताया कि कुछ देर तक लगे भूकंप के झटकों ने डर का माहौल पैदा कर दिया परंतु जल्द ही स्थिति सामान्य भी हो गई। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है। भूकंप के बाद किसी भी आफ्टरशॉक की संभावना को देखते हुए निगरानी तेज कर दी है।
बता दें कि उत्तर-पूर्व भारत भूकंपीय जोन-5 में आता है जो काफी संवेदनशील भी है।