नवादाः मोबाइल गेमिंग का लत इस तरह लोगों को अपने गिरफ्त में ले रही है, इसकी एक झलक बिहार के नवादा जिले में शादी के मडंप में देखने को मिला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जहां दुल्हा अपनी ही शादी के मंडप में बैठ कर फ्री फायर गेम खेलने में लीन है। वीडियो में शादी के मंडप में दूल्हा फेरों और मंत्रोच्चार के बीच मोबाइल पर गेम ‘फ्री फायर’ खेलने में पूरी तरह डूबा हुआ है। पंडित जी मंत्र पढ़ रहे हैं, रस्में चल रही हैं, लेकिन दूल्हे का ध्यान एक इंच भी फोन की स्क्रीन से हटता नहीं दिख रहा। पास बैठी दुल्हन बार-बार हैरानी और नाराजगी भरी नजरों से उसे देख रही है। इसे देख दुल्हन को भी शर्म आ गई।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा सेहरा पहनकर मंडप में बैठा है, लेकिन ध्यान न पंडित के मंत्रों में है और न शादी की रस्मों में है। उसका पूरा फोकस मोबाइल स्क्रीन पर चल रहे फ्री फायर गेम पर है। आसपास मौजूद लोग भी दूल्हे की इस हरकत को देखकर हंसते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग तो मोबाइल कैमरा निकालकर वीडियो भी बनाने लगते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया। लोग इसे शेयर करते हुए तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
दूसरी ओर इस मामले को लेकर नवादा पुलिस या स्थानीय प्रशासन की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो पहले भी आते रहे हैं, लेकिन शादी के मंडप में दूल्हे का गेम खेलना लोगों के लिए नया और चौंकाने वाला है। शादी जैसे मौके पर जहां परिवार चाहता है कि दूल्हा-दुल्हन रस्मों पर ध्यान दें, वहीं इस वायरल वीडियो ने एक नई बहस खड़ी कर दी है कि क्या डिजिटल मनोरंजन इतना हावी हो चुका है कि लोग अपनी ही शादी में भी मोबाइल नहीं छोड़ पा रहे।