नई दिल्लीः आईपीएल 2024 का रोमांचक दौर जारी है। हर मैच के बाद प्लेऑफ की रेस बेहद रोमांचक होती जा रही है। लेकिन भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ बीसीसीआई का ध्यान आईपीएल से अधिक इसी साल होने वाले टी20 विश्व कप पर टिकी हुई है। आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा, जबकि विश्व कप का आगाज 1 जून को हो जाएगा। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को विश्व कप के लिए तैयारी करने का अधिक मौका नहीं मिलेगा। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि भारत के 6 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल 2024 को बीच में ही अलविदा कह सकते हैं। कहा जा रहा है कि आईपीएल से रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत से बाहर हो सकते है। ऐसे में आईपीएल का मजा किरकिरा हो सकता है।
आईपीएल (IPL 2024) के रोमांच में विदेशी खिलाड़ी चार चांद लगाते हैं। कई इंटरनेशनल खिलाड़ी अपनी धमाकेदार खेल के बूते इस लीग में हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। हालांकि, आईपीएल 2024 को लेकर जो खबर सामने आ रही है, वो क्रिकेट फैन्स के लिए दिल तोड़ने वाली है। दरअसल, अप्रैल और मई में पांच टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी जानी है, जिसके चलते कई विदेशी स्टार प्लेयर्स बीच टूर्नामेंट में ही अपनी-अपनी टीम का साथ छोड़कर स्वदेश लौट सकते हैं। दरअसल, मई की शुरुआत में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में अगर यह दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत के साथ खेलती हैं, तो मुस्ताफिजुर रहमान और सिकंदर रजा को नेशनल ड्यूटी की वजह से आईपीएल 2024 को बीच में ही छोड़ना पड़ सकता है।
मुस्ताफिजुर चेन्नई सुपर किंग्स और सिकंदर रजा पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हैं। न्यूजीलैंड टीम को भी पाकिस्तान का अप्रैल में दौरा करना है, लेकिन कीवी बोर्ड ने अपनी बी टीम को पाकिस्तान भेजने का फैसला किया है। बांग्लादेश को जिम्बाब्वे से भिड़ने के बाद अमेरिका से भी तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसके चलते मुस्ताफिजुर रहमान लीग के प्लेऑफ मैचों के लिए भी उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए इंग्लैंड की टीम 4 मैचों की टी-20 सीरीज में पाकिस्तान से भिड़ेगी। यह सीरीज 22 मई से शुरू होगी और 30 मई तक चलेगी। इसका मतलब यह है कि इंग्लिश टीम के कई सीनियर खिलाड़ी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में इंग्लैंड के कई धाकड़ खिलाड़ी पार्ट ले रहे हैं। यही वजह है कि कई बड़ी टीमों का भारी नुकसान हो सकता है।
