कुरुक्षेत्रः हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्कूल बस ड्राइवर को बस चलाते हुए अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया। हादसे के बाद ड्राइवर के बेहोश होते ही बस बेकाबू होकर सड़क से नीचे खदान में उतर गई। इस बस में 60 से ज्यादा बच्चे सवार थे। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हादसे के वक्त 2 बच्चे घटनास्थल के पास ही खेल रहे थे। समाजसेवी सुनील राणा ने बताया कि बस में 120 से अधिक बच्चे भरे हुए थे। ताईक्वांडो के गेम्स के लिए बच्चे आए थे।
दरअसल, देर रात एक निजी स्कूल की बस कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लेने आए अंबाला और फरीदाबाद के करीब 60 बच्चों को महिला थाने के पास से लेकर 100 फुट रोड से होते हुए जाट धर्मशाला की ओर जा रही थी। जैसे बस BR चौक के पास पहुंची तो बस चला रहे ड्राइवर को मिर्गी का दौरा पड़ गया। ड्राइवर के बेहोश होते ही बस पर उसका कंट्रोल नहीं रहा और बस बेकाबू होकर सड़क से नीचे खदान में उतर गई। इससे बस में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई।
आसपास के लोगों ने ड्राइवर और बच्चों को बाहर निकालकर डायल-112 को सूचना दी। एम्बुलेंस के जरिए ड्राइवर को पास के अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में किसी को चोट नहीं आई। घटनास्थल के पास 2 छोटे बच्चे खेल रहे थे। उन्होंने बस को अपनी तरफ आते देखा तो दोनों घर की तरफ भाग गए। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटनास्थल के पास 2 छोटे खेल रहे थे। बस को अपनी तरफ आते देख दोनों बच्चे अपने घर की तरफ भाग गए।
गनीमत रही हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। समाजसेवी सुनील राणा ने बताया कि ड्राइवर को जब हार्ट अटैक आया तो वह स्टेयरिंग के ऊपर बेहोश हो गया। इस बीच कुछ बच्चे चलती बस से कूद गए। फिर बाद में बस खेतों में जा पहुंची। उन्होंने कहा कि रात को एक घंटे तक मदद नहीं मिली है और उन्होंने कुछ बच्चों को धर्मशाला में ठहराया है। सरकार के इंतजाम नाकाम साबित हुए हैं। फिलहाल, पुलिस की तरफ से कोई बयान मामले को लेकर नहीं आया है।