नई दिल्ली: भारत में पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आज से चल पड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। अभी तक वंदे भारत ट्रेनें सिर्फ बैठकर यात्रा करने के लिए बनाई गई थी परंतु अब लंबी दूरी के यात्रियों को देखते हुए और उनकी यात्रा को आसान बनाने के लिए स्लीपर वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों को चलाने का फैसला रेलवे ने किया है।
पीएम मोदी आज से पश्चिम बंगाल और असम के दो दिनों के दौरे पर हैं। ऐसे में इस दौरान पीएम मोदी दोनों राज्यों में कई हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत भी हो रही है।
ऐसी है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
देश की पहली वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी ने आज हरी झंडी दिखाई है। 18 जनवरी को हावड़ा सा कामख्या के लिए यह ट्रेन नियमित तौर पर शुरु हो जाएगी। इसमें स्लीपर के साथ एसी1, एसी2, एसी 3 कोच भी शामिल होंगे। इस ट्रेन का इंटीरियर भारतीय संस्कृति से प्रेरित होकर बनाया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कवच, ऑटोमैटिक, ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम, इमरजेंसी टॉक बैंक यूनिट और बेहतर सैनिटेशन के लिए कीटाणुनाशक तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है।
At Malda Railway Station, flagged off the first Vande Bharat sleeper train, which will connect Howrah to Guwahati. Also had a pleasant interaction with children who were at the station and on the train. pic.twitter.com/dH2EtkIFtq
— Narendra Modi (@narendramodi) January 17, 2026
ऐसे में यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए इस ट्रेन में ड्राइवर के कैबिन में भी एडवांस कंट्रोल और सुरक्षा सिस्टम भी लगे हुए हैं। ट्रेन का बाहरी लुक भी एरोडायनामिक बनाया गया है। यह हवा को चीरता हुआ आगे बढ़ेगा। इसके बाहरी दरवाजे भी ऑटोमैटिक तरीके से खुलेंगे और बंद होंगे।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के मालदा में दोपहर करीबन 12:45 पर पहुंचे। वहां पर उन्होंने मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पर हावड़ा और गुवाहटी के बीच भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।