चाइना डोर ने रेता युवक का गला
बठिंडा: पंजाब मे चाइना डोर का आतंक लगातार जारी है। आए दिन इस डोर का खूनी खेल देखने को मिल ही जाता है। हालांकि सरकार ने चाइना डोर की बिक्री पर पुर्ण तौर पर रोक लगाई है। पुलिस भी चाइना डोर का इस्तेमाल करने वालो पर कार्रवाई कर रही है। जिसके बावजूद लोग इसी डोर से पतंगबाजी करने से बाज नहीं आ रहे है।
ऐसा ही एक मामला नामदेव रोड से सामने आया है। जहा बाइक सवार युवक चाइना डोर की चपेट मे आ गया। देखते ही देखते डोर ने युवक का गला रेत दिया और वह लहू- लुहान हो गया। जिसे देख राहगीरों ने घायल को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और बाद में उसे रेफर कर दिया। युवक की पहचान बठिंडा के कन्हैया चौक निवासी टोनी के रूप में हुई है। जहा युवक की हालत गंभीर है और वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।