टोंकः 13 साल के बच्चे की खून से लथपथ लाश देख मां बेसुध हो कर गिर गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे के सिर में काफी चोट लगी हुई थी। मामला निवाई थाना इलाके का है। जानकारी अनुसार दोपहर को मां-बहनें घर लौटकर आईं तो दरवाजे से खून बहता देखा। मां ने ताला खोला तो सामने इकलौते बेटे की लाश पड़ थी।
थाना अधिकारी रामजीलाल बैरवा ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 3.30 बजे कच्ची बस्ती नाला रोड में पंकज (13) पुत्र कमलेश रेगर का शव घर में लहूलुहान हालत में शव मिला। सूचना मिलने पर डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी जुटाई। पूछताछ में सामने आया कि पंकज के पिता कमलेश रेगर और मां रामा बाई काम से बाहर गए थे, जबकि 2 छोटी बहनें स्कूल गई हुई थी। दोपहर को मां-बहनें घर लौटकर आई तो दरवाजे से खून बह रहा था। रामा बाई ने दरवाजा खोला तो पंकज लहूलुहान हालत में पड़ा था। पड़ोसियों ने बताया कि पंकज परिवार का इकलौता बेटा था। पंकज के दोस्त ने बताया कि सुबह पंकज ने स्कूल जाने के लिए कहा था, लेकिन वह स्कूल नहीं आया था। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।