डिंडीगुल : तमिलनाडु के मदुरै जिले के डिंडीगुल इलाके में 65 वर्षीय रायप्पन की हत्या की खौफनाक वारदात सामने आया है। रायप्पन की हत्या उसके पड़ोसी ने इसलिए कर दी, क्योंकि उसने पालतू डॉगी को उसके वास्तविक नाम के बजाय ‘कुत्ता’ कहा था। पुलिस के अनुसार, उनके रिश्तेदार और पड़ोसी रायप्पन को सावरीअम्मल और उनके बेटे डैनियल और विन्सेंट ने कई बार चेतावनी दी थी कि वे अपने पालतू जानवर को कुत्ता ना कहे।
जानकारी के मुताबिक, सावरीअम्मल और उनके बेटे डेनियल और विन्सेंट ने एक कुत्ता पाल रखा है। यदि उनके कुत्ते को कोई कुत्ता कहकर बुलाता है, तो वह भड़क जाते थे। शुक्रवार को भी उनके पड़ोसी रायप्पन अपने पोते के साथ खेत पर थे। तभी डैनियल का पालतु कुत्ता भी भौकता हुआ आया। यह देख रायप्पन ने अपने पोते को अपने साथ एक छड़ी ले जाकर कुत्ता भगाने कहा। वहां पर पास में ही डेनियल मौजूद था और उसने रायप्पन की बात सुन ली।
‘कुत्ता’ शब्द सुनकर वह भड़क गया और गुस्से में आकर रायप्पन की छाती में मुक्का मारते हुए कहा कि कितनी बार कहा है कि उसे कुत्ता मत कहो। मुक्का पड़ते ही रायप्पन जमीन पर गिर पड़ा। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। रायप्पन की मौत के बाद डेनियल, विन्सेंट और उनकी मां सावरीअम्मल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।