चंडीगढ़ः हरियाणा पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ एयरपोर्ट को 13 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट 26 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर तक बंद रहेंगा।इस एयपोर्ट से नेशनल और इंटरनेशनल फ्लाइट उड़ान भरती हैं। बताया जा रहा हैकि मरम्मत के चलते एयरपोर्ट को बंद किया जा रहा है, जिसके चलते हरियाणा पंजाब ही नहीं बल्कि चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के लोग भी प्रभावित होंगे। इस दौरान यहां से संचालित होने वाली सभी 33 घरेलू और 2 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित होंगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, रनवे की मरम्मत पॉलिमर मॉडिफाइड इमल्शन तकनीक से की जाएगी।
इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का नया लैंडिंग सिस्टम (ILS) लगाया जाएगा, जो धुंध और खराब मौसम में भी विमानों की सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करेगा। इस अवधि में कोई भी विमान न उड़ान भरेगा और न उतरेगा। पहले से बुक यात्रियों को रिफंड की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि इन उड़ानों को दूसरे एयरपोर्ट से उड़ाने की तैयारी कर रखी होगी, लेकिन इसी बीच हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू को चिट्ठी लिखकर अंबाला के डोमेस्टिक एयरपोर्ट का विकल्प दे दिया है। विज ने कहा कि अंबाला एयरपोर्ट चंडीगढ़ से महज 50 किलोमीटर की दूरी पर है और यहां से उड़ानें संचालित करना पूरी तरह संभव है।
अंबाला कैंट में स्थित डोमेस्टिक एयरपोर्ट लगभग पूरी तरह तैयार है। यहां पर लगेज स्कैनर, सुरक्षा मशीनें और चेक-इन काउंटर इंस्टॉल किए जा चुके हैं। साथ ही पुलिस सुरक्षा भी तैनात कर दी गई है। विज के मुताबिक, चंडीगढ़ एयरपोर्ट के बंद रहने के दौरान उड़ानों को अंबाला से संचालित किया जा सकता है, जिससे यात्रियों को परेशानी से बचाया जा सके। सरकार की ओर से इस एयरपोर्ट के लिए अब तक 1 करोड़ 88 लाख 23 हजार 603 रुपए की किस्त एयरपोर्ट अथॉरिटी को भेजी जा चुकी है।
20 एकड़ भूमि पर बने इस एयरपोर्ट के निर्माण में 133 करोड़ रुपए भूमि अधिग्रहण, 40 करोड़ भवन निर्माण, और 16 करोड़ रुपए अन्य कार्यों पर खर्च किए गए हैं। अंबाला एयरपोर्ट से प्रारंभिक चरण में अयोध्या, श्रीनगर और लखनऊ के लिए उड़ानें प्रस्तावित हैं। अधिकारियों के अनुसार, अगर केंद्र सरकार अनुमति देती है, तो अंबाला से इन रूटों पर फ्लाइट संचालन तुरंत शुरू किया जा सकता है। रनवे, सुरक्षा और यात्रियों की आवाजाही से जुड़ी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।