चंडीगढ़ः पंजाब के मशहूर सिंगर अर्जन ढिल्लों अपने गानों से कई लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं। आज उनके गानों के कई लोग फैन हैं। अर्जन ढिल्लों हाल ही में अपने शो को लेकर चर्चा में है। गायक का चंडीगढ़ के पीयू में एक शो होना था, जिसे रद्द कर दिया गया है। शो रद्द होने का कारण लोगों की ज्यादा भीड़ बताई जा रही है, क्योंकि यूनिवर्सिटी के अंदर और बाहर भारी जाम लग गया था।

इस संबंध में ढिल्लों ने अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ स्टोरीज भी पोस्ट की हैं, जिसमें वह अपने फैंस को बता रहे हैं कि इंतजामों की कमी के कारण शो रद्द कर दिया गया है और प्रशासन ने बेहतर इंतजामों के साथ शो को दोबारा करवाने के लिए कहा है। जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी, जल्द ही फिर मिलेंगे।” इसके बाद से अब उनके फैंस को अब नई तारीख का इंतजार है जब वह अपने पसंदीदा गायक को लाइव गाता हुआ देखेंगे।