नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया। चांदनी चौक इलाके में एक कारोबारी के कर्मचारी से पिस्टल के बल पर 80 लाख रुपये लूटकर आरोपी फरार हो गया। वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि आर के गुजराती आंगडिया के कर्मचारी का पीछा करते हुए एक बदमाश चला आ रहा है। संकरी लगी में बदमाश पीछा करते हुए करीब आता है और अचानक से पिस्टल को सटा देता है। घटना के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बदमाश ने कैसे लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।
मेन बाजार में Gun Point पर व्यापारी से 80 लाख की नगदी लेकर आरोपी फरार, देखें CCTV#Twitter #VideoViral #crime #gunpoint #bussinessman #CCTV #Cashout pic.twitter.com/Mqg8zHVqLZ
— Encounter India (@Encounter_India) March 18, 2025
लूट से पहले बदमाश ने 4 राउंड फायरिंग की। वीडियो में कर्मचारी रुपये वाला काला बैग पीठ पर टांगे हुए आता दिख रहा है। कर्मचारी के ठीक पीछे नीली नीली शर्ट और जींस पहने हुए बदमाश भी चलता हुआ आ रहा है। अचानक टोपी पहने हुए बदमाश कदम की रफ्तार तेज करते हुए तेजी से कुछ सेकंड में ही कर्मचारी के आगे आ जाता है। इसके बाद वह पिस्तौल निकालकर कर्मचारी को दिखा रहा है। वह पिस्तौल को कर्मचारी की छाती पर लगा देता है। वहीं, कर्मचारी की तरफ से इसका प्रतिरोध होता दिख रहा है। दोनों के बीच छीनाझपटी दिख रही है।
इसके बाद वह कर्मचारी के कंधे से रुपये से भरा बैग उतार लेता है। इस बीच वह बार-बार पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देता दिख रहा है।बैग छीनने के बाद जैसे ही कर्मचारी उससे बैग वापस लेने की कोशिश करता है तो बदमाश फायरिंग कर देता है। इस दौरान कर्मचारी बदमाश के सामने हाथ जोड़ते हुए बैग लौटाने की मिन्नत करता दिख रहा है। हालांकि, बदमाश उससे कुछ कहता हुए बैग लेकर जिस तरफ से आया था उसी तरफ फरार हो जाता है। लूट की इस पूरी घटना को महज 48 सेंकड में ही बदमाश अंजाम दे देता है। इस दौरान कोई भी बीच बचाव करने नहीं आता है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।