पठानकोटः बीती शाम 5 बजे पठानकोट-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनीखेत स्थित एक पेट्रोल पंप के पास एक टेंपो ट्रैवलर में अचानक आग लग गई। यह टेंपो ट्रैवलर अमृतसर से 12 श्रद्धालुओं को मणिमहेश यात्रा पर ले जा रहा था, जिन्होंने पठानकोट से यह वाहन किराए पर लिया था। वाहन में आग लगने से यात्रियों का दम घुटने लगा। यह देखकर चालक ने वाहन रोक दिया। इसी बीच, यात्री वाहन से नीचे उतर गए। जैसे ही चालक ने वाहन का बोनट खोला, वाहन में तुरंत आग लग गई।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया, लेकिन गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई। अमृतसर से मणिमहेश जा रहे तीर्थयात्रियों ने पठानकोट से यह गाड़ी किराए पर ली थी। इसके बाद, तीर्थयात्रियों ने पठानकोट से एक नई गाड़ी मंगवाई और मणिमहेश के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।