नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ऐसा वायरल होता है जिसके बाद लोग सोच में पड़ जाते हैं। अब इन दिनों एक ऐसा ही ट्रैंड वायरल हुआ है। यह ट्रैंड कुछ और नहीं बल्कि चॉकलेट आईसक्रीम और चावल का है। स्विगी ने इसकी तस्वीर खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। इंटरनेट पर तस्वीर शेयर करते हुए स्विगी ने इसको बेस्ट डेजर्ट बता दिया है। ऐसा बताया जा रहा है यह फिलिपींस की डर्टी आईस्क्रीम से इंस्पायरड है परंतु भारतीय दर्शकों को यह मेलजोल बिल्कुल अच्छा नहीं लगा।
आखिर क्या है फिलिपीनो की डर्टी आइसक्रीम?
फिलिपीन डर्टी आइसक्रीम नाम लोग मजा के तौर पर लेते हैं परंतु इसको सॉर्बेटेस नाम से जाना जाता है। यह कोई गंदी आइसक्रीम नहीं होती बल्कि एक टेस्टी स्ट्रीट फूड है। यह फिलिपींस की सड़कों पर बेचा जाता है। इसका नाम डर्टी आइसक्रीम इसलिए रखा गया है क्योंकि यह सड़कों पर बिकती है।
best dessert 😋 pic.twitter.com/cNkrkKa2Io
— Swiggy Food (@Swiggy) November 27, 2025
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
स्विगी की इस पोस्ट पर लोग अपनी भड़ास निकालते दिख रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि – ‘फांसी पर चढ़ा दो।’

अन्य ने लिखा कि – ‘पूरी उम्र की जेल होनी चाहिए इस इंसान को, नर्क में भी जगह नहीं मिलनी चाहिए।’

अन्य ने लिखा कि – ‘सीधा नरक जाओगे बिना गेट खोले ‘

एक ने लिखा कि – ‘श्राप लगेगा भयंकर श्राप लगेगा।’
एक ने लिखा कि – ‘स्वीगी को बायकॉट करो।’

अन्य यूजर ने लिखा कि – ‘भाई पागल वागल हो गए हो क्या? किसने अपॉइंट किया तुझे सोशल मीडिया हैंडल करने को।’

स्विगी ने किया पोस्ट
बता दें कि यह फूड कॉम्बिनेशन स्विगी ने पोस्ट किया है हालांकि इसको यूजर्स ने पसंद नहीं किया और फूड कंपनी को ट्रोल कर दिया है। आइसक्रीम और चावलों का यह कॉम्बिनेशन लोगों को बहुत ही खराब लगा इसी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली है।