नागौरः डीडवाना-कुचामन में आज एक भयानक सड़क हादसे का मामला सामने आया है जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए। हादसा जिले के निम्बी जोधा पुलिया के पास हुआ। घटना में कार का आगे वाला हिस्सा पूरा बिखर गया।
जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग नागौर से सुजानगढ़ की तरफ जा रहे थे। डीडवाना-कुचामन के पास स्विफ्ट डिजायर कार और ट्रक में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जिनकी अभी पहचान नहीं हो पाई है। वहीं 5 के करीब लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही लाडनूं डिप्टी जितेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू करवाया। सभी घायलों को 108 और एनएचएआई की एम्बुलेंस की मदद से लाडनूं अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से साइड में कर ट्रैफिक शुरू करवाया।