नई दिल्लीः दिल्ली में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, दिल्ली शिक्षा विभाग ने गर्मियों की छुट्टियों को लेकर घोषणा कर दी है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय यानी DOE ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए वार्षिक स्कूल कैलेंडर जारी करके छुट्टियों के कार्यक्रम का विवरण दिया है। इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया गया है। जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार, एकेडमिक सेशन 1 अप्रैल से शुरू हुआ और यह दिल्ली के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में नए स्कूल ईयर की आधिकारिक शुरुआत है।
गर्मी की छुट्टियां और सर्दियों की छुट्टियां
- गर्मी की छुट्टियां 11 मई से शुरू होंगी और 30 जून को खत्म होंगी। हालांकि, शिक्षकों को 28 जून से स्कूलों में रिपोर्ट करना होगा।
- शरद ऋतु की छुट्टियां 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होंगी, जबकि सर्दियों की छुट्टियां 1 से 15 जनवरी तक होंगी।
- सर्कुलर में कहा गया है कि छठी से 9वीं कक्षा के लिए “नियोजित प्रवेश” 1 अप्रैल से 30 जून तक आयोजित किए जाएंगे। हालांकि, “गैर-नियोजित प्रवेश” तीन फेजों में होंगे और इनके लिए रजिस्ट्रेशन भी तीन संगत चरणों में होगा। इसके अलावा, सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि 6ठी से 8वीं कक्षा के लिए शिक्षा के अधिकार यानी RTI अधिनियम के तहत एंट्रेंस स्कूल स्तर पर पूरे साल जारी रहेंगे।