ऊना/सुशील पंडित: “टीबी मुक्त भारत” अभियान के अंतर्गत उपमंडल अधिकारी बंगाणा, सोनू गोयल द्वारा त्रैमासिक ब्लॉक स्तरीय टीबी फॉर्म बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी उन्मूलन हेतु किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की गई। सोनू गोयल ने 7 दिसंबर से शुरू हुए 100 दिवसीय टीबी अभियान को सफल बनाने के लिए आम जनता से सक्रिय सहयोग की अपील की।
बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश शर्मा ने बताया कि टीबी मरीजों को ‘निक्षय मित्र’ पोषण किट प्रदान की जाएगी, जिसमें आवश्यक पोषक सामग्री जैसे 3 किलो अनाज, 1.5 किलो दाल, 1 पैकेट Nutri, 250 मिली सरसों का तेल, 1/2 किलो मूंगफली दाना, च्यवनप्राश 1 पैकेट, 200 ग्राम सोया नगेट, और 400 ग्राम दूध पाउडर शामिल है।
इसके बाद, उप मंडल अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के आधार पर टीबी उन्मूलन और जागरूकता बढ़ाने के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया।
उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई, “मैं अपने राज्य में टीबी का उन्मूलन करने और टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि टीबी से प्रभावित लोगों और उनके परिवारों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हों और वे स्वस्थ जीवन जी सकें।”
सोनू गोयल ने अंत में कहा, “मैं भारत को टीबी मुक्त बनाने में अपना पूर्ण योगदान दूंगा। यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नया मोड़ प्रदान करता है और राज्य तथा देश के लिए स्वस्थ भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।”इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के टी.वी. एचआईवी समन्वयक गुलशन शर्मा, खंड टी.वी. सुपरवाइजर अमित कुमार, और टी.वी. लैब सुपरवाइजर यामिनी भी उपस्थित रहे।