बिजनेसः 30 जून को शेयर बाजार में ग्रीन के साथ खुला। जिसके बाजार सेंसेक्स और निफ्टी में मामलू गिरावट देखने को मिली। 250 अंक गिरकर 83,800 के स्तर पर सेंसेक्स कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी में भी 40 अंक की गिरावट है, ये 25,600 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में गिरावट और 15 में तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 में गिरावट और 25 में तेजी है। NSE का सरकारी बैंकों वाला इंडेक्स 1.30% चढ़ा है। ऑटो, मेटल और प्राइवेट बैंकिंग में मामूली गिरावट है।
आज का दिन शेयर बाजार के लिए अहम होने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक, 30 जून की तारीख बाजार के लिए अहम है। इस दिन ट्रेडर्स को हाई-अलर्ट पर रहना चाहिए। निफ्टी के उच्च या निचले स्तर से ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन बाजार की अगली दिशा तय कर सकता है। ट्रेडर्स इस दिन प्राइस एक्शन पर खास नजर रखें।
इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेस के IPO में निवेश का आज आखिरी मौका
क्रॉप प्रोटेक्शन, प्लांट न्यूट्रिएंट्स और बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेस का IPO गुरुवार, 26 जून से ओपन है। निवेशक इस इश्यू के लिए आज यानी 30 जून तक बोली लगा सकेंगे। 3 जुलाई को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।