स्पोर्ट्सः टीम इंडिया पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेलने के संकेत दिए हैं। धोनी ने कहा कि वे कुछ और साल इस खेल को एंजॉय करना चाहते हैं। हालांकि, अभी तक धोनी ने अपनी अवेलिबिलिटी के बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया है। धोनी को CSK मैनेजमेंट की 29-30 अक्टूबर को होने वाली मीटिंग में शामिल होना है, लेकिन उनके शामिल होने को लेकर आधिकारिक बयान नहीं आया है। IPL के लिए रिटेंशन लिस्ट देने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है। CSK मैनेजमेंट की मीटिंग में ही धोनी पर फैसला होना है। एमएस धोनी IPL के पहले सीजन से ही चेन्नई से खेल रहे हैं।
Add a comment