क्रिकेट Coach Gary Kirsten के इस्तीफे के बाद नए कोच का हुआ ऐलान, जानें किसे मिली जिम्मेदारी

लाहौरः गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने नए लिमिटेड ओवर टीम के हेड कोच का ऐलान कर दिया है। पीसीबी ने रेड बॉल क्रिकेट के कोच जेसन गिलेस्पी को ही यह जिम्मेदारी सौंपी है। पीसीबी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार, 27 अक्टूबर को ही मोहम्मद रिजवान के रूप में अपने नए लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान का ऐलान किया था। इससे पहले बोर्ड ने आगामी ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम चुनी थी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोच के ऐलान को लेकर एक्स पर लिखा, “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज घोषणा की कि जेसन गिलेस्पी अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे पर पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कोच होंगे। गैरी कर्स्टन ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।” बता दें, इसी साल कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ दो साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, लेकिन महज छह महीने में ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बैटर और टीम इंडिया के हेड कोच रह चुके कर्स्टन के कार्यकाल में भारत ने 2011 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, गैरी कर्स्टन और खिलाड़ियों के बीच गंभीर मतभेद उभरे हैं, साथ ही कोचिंग स्टाफ के फैसलों को लेकर पीसीबी के साथ भी मतभेद हैं। कर्स्टन ने कथित तौर पर डेविड रीड को हाई परफॉरमेंस कोच के रूप में नियुक्त करने का अनुरोध किया था, जो कि पीसीबी की प्राथमिकताओं के अनुरूप नहीं था, जिसके कारण तनाव पैदा हुआ। बोर्ड ने कथित तौर पर वैकल्पिक प्रस्ताव रखे, जो कर्स्टन को पसंद नहीं आए।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *