नोएडा: आबकारी विभाग द्वारा शराब के ठेकों की नई अलॉटमेंट के बाद उत्तर प्रदेश के नोएडा में दिल्ली की तर्ज पर कई शराब की दुकानों पर एक के साथ एक बोतल फ्री का ऑफर निकाला गया। जिसका पता चलते ही लोग मंगलवार की सुबह से ही नोएडा के शराब की दुकानों पर शराब प्रेमियों की भीड़ टूट पड़ी। जिसके परिणाम सवरूप कई दुकानें कुछ घंटो में ही खाली हो गई।
Special Offer: शराब की एक पेटी पर दूसरी Free, लगी लंबी लाइनें, देखें वीडियोhttps://t.co/Dd4SBtLcDk
Priyansh Arya #PradeepRanganathan #PoojaHegde pic.twitter.com/nBFQdP4BGI
— Encounter India (@Encounter_India) March 25, 2025
शराब विक्रेताओं को 31 मार्च तक पुराना स्टॉक खत्म करना होता है, इसलिए शराब की कीमतों में 40 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। शराब की दुकानों पर लगी भीड़ की वीडियो भी वायरल हो रही है। यह वीडियो नोएडा के सेक्टर-18 में स्थित शराब की दुकान का है। जहा लोग लाइन में लगे हुए हैं, वही कुछ लोग अपनी बारी न आने के चक्कर में आपस में बहस करते हुए नजर आ रहे हैं।
नोएडा के सेक्टर-18 के अलावा सेक्टर-51 स्थित होशियारपुर गांव और सोरखा गांव के मॉडल शॉप पर भी ऑफर दिया जा रहा है। शराब के ठेकेदारों द्वारा पर 31 मार्च की रात 12 बजे तक सारा स्टॉक खत्म करना अनिवार्य है। जिसके बाद शराब सरकारी खाते में जमा होकर बिक्री पर रोक लग जाती है, इसलिए ठेकेदार ग्राहकों को बम्पर आफर दे रहे हैं।