ऊना,अंब, बंगाणा व टाहलीवाल में मॉक ड्रिल
ऊना/ सुशील पंडित: ऊना जिला में अग्निशमन सेवा सप्ताह में जागरूकता अभियान लगातार जारी है। इसी मुहिम में केंद्रों में अग्निशमन के साजो सामान की प्रदर्शनी भी लगाई भी लगाई गई है । आग के हादसे घटित न हो इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला में जागरूकता मुहिम चलाई गई है । इसी जागरूकता अभियान में फायर ब्रिगेड गाड़ियों समेत दलबल ने मंगलवार को ऊना शहर के शिवम आर्थो अस्पताल, रुद्राक्ष फैक्ट्री बंगाणा, अम्बे पेट्रोल पंप बंगाणा , हिमपा उद्योग टाहलीवाल , मिड केयर उद्योग , रेलवे स्टेशन अंब आदि में जाकर लोगों को आग के बारे में अलर्ट किया ओर इश्तहारों को बांटा । ये अभियान 20 अप्रैल तक जारी रहेगा ।
अग्निशमन केंद्र ऊना के ऑफिसर अशोक राणा ने कहा कि अग्निशमन विभाग के कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डालकर अनमोल जीवन को बचाते है । व आग से होने वाले नुकसान को कम से कम करने के लिए आग से जूझते हैं । इसके अतिरिक्त रेस्क्यू करके भी जान बचाई जाती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में फायर विभाग का अपना एक अलग रुतबा है। उन्होंने कहा कि जिला में विशेष मुहिम में 20 अप्रैल तक सार्वजनिक स्थानों , शैक्षणिक संस्थानों , फैक्ट्रियों व अन्य स्थानों पर जाकर आग के बारे जागरूक किया जा रहा है, ताकि आग की घटना घटने से पहले ही आम लोग आग के बारे में जागरूक हों ।