पटियालाः नाभा ब्लॉक के गांव ककराला के नजदीक रेलवे ट्रैक पर दो अलग-अलग जगहों से मिली दो लाशों ने इलाके में सनसनी फैला दी है। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। दोनों व्यक्तियों की पहचान नहीं हो सकी और न ही उनके जेबों से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज मिला। रेलवे पुलिस ने दोनों लाशों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक, एक मृतक की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है जिसका चेहरा इतना खराब हो चुका था कि पहचान नहीं हो सकी। दूसरे व्यक्ति की उम्र 50 से 55 साल के करीब बताई जा रही है, जिसका कुछ हिस्सा देखने योग्य था। एक लाश का पैर भी कटा हुआ मिला। रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी गुरवंत सिंह ने बताया कि दोनों लाशें कुछ मीटर की दूरी पर अलग-अलग जगहों से मिली हैं।
मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके कि यह व्यक्ति ट्रेन हादसे का शिकार हुए या किसी और कारण से रेलवे ट्रैक पर मृत पड़े मिले। फिलहाल रेलवे पुलिस जांच में जुटी हुई है और आसपास के गांवों, पुलिस चौकियों और अन्य जगहों पर जानकारी भेजी गई है ताकि मृतकों की पहचान हो सके। अधिकारियों ने आम लोगों से अपील की है कि अगर कोई इंसान गायब है तो नाभा रेलवे पुलिस से संपर्क किया जाए।