जम्म्-कश्मीर: पर्यटन स्थल सोनमर्ग से एक बहुत ही भयानक वीडियो सामने आया है। इसमें पहाड़ों ने अचानक टूटकर गिरता हुआ विशाल बर्फीला सैलाब यानी की एवलांच दिख रहा है। यह सारा खौफनाक मंजर होटल इलाके का है। कुछ ही सैकेंड में पहाड़ों के बीच बर्फ के गुबार ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है। यह पूरी घटना वहां पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ऊंचे पहाड़ों से नीचे आती दिखी बर्फ
यह एवलांच मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित सोनमर्ग इलाके का है। वीडियो फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि ऊंचे पहाड़ों से अचानक भारी मात्रा में बर्फ नीचे की ओर फिसलती हुई और कुछ ही पलों में विशाल बर्फीला बादल पूरे इलाके को कवर कर लेता है। एवलांच होटल जोन के ऊपर गिर गया जिसके बाद आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
Sonmarg की वादियों में छाया बर्फीला तूफान, चपेट में आया होटल#Sonmarg #Avalanche #viralvideo #AjitPawar Corrupt ST Act Dada #Kashmir #CCTVFootage pic.twitter.com/gEKq0bzv5y
— Encounter India (@Encounter_India) January 28, 2026
नहीं हुआ कोई जानी नुकसान
गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियों के अनुसार, एवलांच होटल परिसर से थोड़ी दूर पर ही रुक गया जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद सुरक्षाबलों और प्रशासनिक टीमों ने इलाके का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा भी लिया।
लगातार बना है एवलांच का खतरा
कश्मीर घाटी में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बर्फबारी हो रही है। खासतौर पर सोनमर्ग और आस-पास के पहाड़ी इलाकों में रिकॉर्ड स्तर की बर्फ जमा हुई है। अधिकारियों के अनुसार, कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में करीबन 6 फीट तक बर्फ जमा हो गई है। इसी कारण से पहाड़ी ढलानों पर दबाव भी बढ़ गया है। इसके कारण एवलांच का खतरा बना हुआ है।
इसको देखते हुए आपदा प्रबंधन एजेंसी ने पहले ही सोनमर्ग समेत कश्मीर के कई पर्वतीय इलाकों के लिए मध्यम स्तर का हिमस्खलन अलर्ट जारी किया है। एजेंसी ने पर्यटकों, स्थानीय लोगों और होटल संचालकों को अलर्ट रहने और अनावश्यक आवाजाही से बचने की सलाह दी है। इसके साथ ही सेंसिटिव इलाकों में आवाजाही पर अस्थायी रोक भी लगाई जा सकती है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि ताजा बर्फबारी के बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी या तेज हवाएं भी एवलांच को ट्रिगर कर सकती हैं। ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को एक्स्ट्रा सावधानी बरतने की जरुरत है। प्रशासन के द्वारा लगातार हालात पर नजर रखी जा रही है और किसी भी एमरजेंसी स्थिति से निपटने के लिए टीमें अलर्ट मोर्ड पर है। सोनमर्ग बर्फ से ढकी वादियों और खूबसूरत नजारों के लिए मशहूर है।
