नई दिल्ली। राजधानी के वसंत विहार के चिन्मय स्कूल में छठी क्लास के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। जहां, जानकारी के अनुसार पीड़ित बच्चे का किसी अन्य छात्र से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह अचानक गिर पड़ा और उसके मुंह से झाग निकलने लगा। जिसके बाद बच्चे को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
डीसीपी के मुताबिक मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना किसी प्रकार के दौरे (फिट्स) के कारण हुई हो सकती है। डॉक्टरों ने भी इस संभावना को व्यक्त किया है कि यह घटना फिट्स के कारण हो सकती है, लेकिन पूरी घटना की जांच की जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और मृतक के परिवार से भी जानकारी ली जा रही है।
वहीं, डाक्टरों ने बताया कि शव की जांच से पता चला है कि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। मुंह से झाग जैसा कुछ निकल रहा था।
इधर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कहा कि स्कूल के बच्चों और शिक्षकों की जांच की जा रही है और उसके अनुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।