कार्यक्रम दौरान Singer Sonu Nigan पर हमला, अस्पताल में भर्ती, देखें वीडियो 

कार्यक्रम दौरान Singer Sonu Nigan पर हमला, अस्पताल में भर्ती, देखें वीडियो 

कार्यक्रम दौरान Singer Sonu Nigan पर हमला, अस्पताल में भर्ती, देखें वीडियो 

मुंबई : मशहूर सिंगर सोनू निगम पर सोमवार शाम मुंबई के चेंबूर इलाके में हमला किया गया है। एक म्यूजिक इवेंट के दौरान सिंगर पर ये हमला हुआ। इस घटना के वक्त उनके साथ उनका एक दोस्त भी था।

सोनू निगम के बॉडीगॉर्ड ने उन्हें बचाया। फिलहाल उन्हें चेंबूर के जेन अस्पताल में एडमिट किया गया है। इस घटना पर सोनू निगम ने चिंबूर स्थित थाने में FIR दर्ज कराई। सोनू निगम के साथ हुई धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच से नीचे उतरते हुए सोनू निगम और उनके दोस्त के साथ कुछ अनजान लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। हालांकि इस दौरान बॉडीगॉर्ड ने आकर सोनू और उनके दोस्त को बचाया।

बताया जा रहा है कि चेंबूर में म्यूजिक इवेंट में उद्धव ठाकरे के विधायक प्रकाश फतेरपेकर और उनके गुंडों द्वारा आजान लाउडस्पीकरों के खिलाफ आवाज उठाने वाले गायक सोनू निगम पर हमला किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक जब वह परफॉम करके बाहर जा रहे थे तो एक शख्स ने उन्हें सेल्फी लेने के लिए रोका। लेकिन जब सोनू निगम ने सेल्फी देने से इंकार किया तो वह शख्स थक्का-मुक्की करने लगा। इस घटना के बाद जब उनके करीबी रब्बानी सोनू को बचाने आए तो उन्हें भी थक्का दिया गया। जिसकी वजह से उन्हें काफी चोट आई। इस मामले में सोनू निगन ने बताया बताया कि उनके साथ कोई हथापाई नहीं हुई थी। उन्होंने इस मामले को लेकर चेंबूर स्थित पुलिस थाने में केस दर्ज कराया। सोनू का कहना है कि उन्होंने यह शिकायत इसीलिए की क्योंकि जब आप किसी को जबरदस्ती सेल्फी या फोटो लेने के लिए कहते हैं तो फिर उसके बाद गुस्सा, धक्का मुक्की जैसी घटना होती है।
वहीं दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उद्धव ठाकरे गुट के विधायक प्रकाश फरटेपेकर चेंबूर महोत्सव में सोनू निगम से मिलना चाहते थे। जब उन्हें सिंगर से मिलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया गया, तो हंगामा शुरू हो गया और विधायक के बेटे और उनके अंगरक्षकों ने कथित तौर पर गायक और उनके दोस्त पर आरोप लगाया।