वीडियो आई सामने, इस आतंकवादी ने ली जिम्मेदारी
नई दिल्ली: Comedian Kapil Sharma के हाल ही मे Canada मे खुले KAP’s Cafe को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि Surrey में रेस्टोरेंटऔर कैफ़े पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाई है।
Heavy fir*ng at #KapilSharma‘s #KAPCafe in Canada 😳, Viral Video 🔥#viral #BollywoodNews #BreakingNews #LatestNews #AjayDevgn #Maalik #SangeetaBijlani pic.twitter.com/AXy3y0Ul4B
— Encounter India (@Encounter_India) July 10, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैफे के आसपास बने घरों की दीवारों पर भी गोलियों के निशान मिले है। कैनेडियन पुलिस कैफे के बाहर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल से गोलियों के खोल बरामद हुए है।
वही इस हमले की जिम्मेदारी बीकेआई के एक कार्यकर्ता और NIA के मोस्ट वांटेड आतंकवादी Harjit Singh Ladi ने कपिल शर्मा की कुछ टिप्पणियों का हवाला देते हुए ली है। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है। जिसमे हमलावर गाड़ी के अंदर बैठ कर अंधाधुन गोलिया चला रहा है।
हालांकि इस फायरिंग मे कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन इस घटना से दहशत का माहौल पैदा हो गया है। कॉमेडियन कपिल ने पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मिलकर इस कैफे की Opening 4 जुलाई को की थी। कैफे ने अपनी खूबसूरत पिंक थीम और लाजवाब मेन्यू की वजह से हर तरफ चर्चा बटोरी ली थी।
View this post on Instagram