मनोरंजन: बागेश्वर धाम यानी धीरेंद्र शास्त्री की वृंदावन पदयात्रा इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। इस पदयात्रा में शिल्पा शेट्टी, एकता कपूर, राजपाल यादव और शिखर धवन जैसे कई सितारे शामिल हुए, परंतु सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल होने के लिए एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को लोगों ने ट्रोल कर दिया। यूजर्स का यह कहना है कि एक्ट्रेस अपनी छवि को सुधारने के लिए पदयात्रा का हिस्सा बनी है।
राज कुंद्रा ने लगा दी लोगों की क्लास
ट्रोलिंग पर शिल्पा ने कुछ नहीं कहा परंतु उनके पति राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर हेटर्स की क्लास लगा दी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ट्रोर्ल्स को करारा जवाब दिया। राज ने लिखा कि – ‘जो लोग अंधेरे में रहते हैं वही सबसे ज्यादा चिल्लाते हैं लेकिन सच्चाई ये है कि आरोप किसी को अपराधी साबित नहीं कर सकते, हेडलाइंस अदालत का फैसला नहीं होती। कुछ लोग श्रद्धा में शांति खोजते हैं कुछ लोग ट्रोलिंग में शोर मचाते हैं।
People who live in the darkness of assumptions will always shout the loudest.
But here’s a simple truth allegations are not convictions, and headlines are not judgments. Some people seek peace in faith. Some seek noise in trolling. If standing for Sanatan, showing devotion, or… https://t.co/k3EFT9BQBR— Raj Kundra (@onlyrajkundra) November 20, 2025
अगर सनातन धर्म का समर्थन करना, भक्ति दिखाना या किसी आध्यात्मिक कार्य में जुड़ना आपको परेशान करता है तो समस्या हमारे साथ नहीं बल्कि आपके अपने दिल में कड़वाहट है। कानून अपना रास्ता लेगा सच सामने आने में समय लगेगा तुम्हारे जैसे ट्रोल बन स्क्रीनशॉट लेकर खुशी लेते रहेंगे खुश रहो वाहेगुरु’।
खुद को साफ बता रहे हैं
शिल्पा शेट्टी को यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया था। उन्होंने एक्ट्रेस को खरीखोटी सुनाई। फैंस ने शिल्पा शेट्टी, एकता कपूर, राजकुमार यादव और शिखर धवन की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि जो भी इस पदयात्रा में शामिल हुए हैं उन पर पिछले कुछ समय से कुछ न कुछ आरोप लगे हैं या फिर ये लीगल मामलों में फंसे हैं। ट्रोलर ने आगे यह दावा भी किया है कि ऐसे धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनकर ये सेलेब्स अपनी इमेज को चमकाने और दुनिया की नजरों में खुद को पाकसाफ बताने की कोशिश कर रहे हैं।