बॉलीवुड: ‘बिग बॉस 19’ के कंफर्म कंटेस्टेंट्स के लिस्ट सामने आ गई है। इस बार टीवी के इस बड़े रिएलिटी शो में जाने माने टीवी सेलेब्स, यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स नजर आने वाले हैं। इस लिस्ट में शफक नाज का भी नाम शामिल है। शफक नाज काफी लंबे समय से स्क्रीन पर नजर नहीं आई हैं। वहीं मां-बहन और भाई के संग रिश्तों को लेकर भी एक्ट्रेस सुर्खियों में रही है।
फैमिली को लेकर करेगी कई खुलासे
स्क्रीन से दूर शफक नाज सलमान खान के इस शो में कई खुलासे कर सकती हैं। एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। फैंस उन्हें इसी वजह से नंबर 1 रिएलिटी शो में देखना चाहते हैं हालांकि अभी तक शफक ने अपनी बिग बॉस एंट्री को रिवील नहीं किया है। गौरतलब है कि उनकी बहन फलक नाज ने भी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में पार्टिसिपेट किया था परंतु शो में वो कुछ खास कॉन्ट्रीब्यूट नहीं कर पाई थी। ऐसे में यहां यह देखना होगा कि शो में शफकनाज को फैंस का कितना प्यार मिलेगा।
View this post on Instagram
कई सीरियल्स में दिख चुकी हैं शफक नाज
शफकनाज ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में ‘सपना बाबुल का विदाई’ के साथ की थी। इसके बाद वो संस्कार ‘लक्ष्मी’, ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘अदालत’ जैसे शोज में दिखी परंतु 2013 में उनकी महाभारत शो में कुंती के किरदार के साथ लाइमलाइट मिली। इस किरदार को उन्होंने बहुत अच्छे से निभाया था। इसके लिए उनकी काफी तारीफ भी हुई थी । शो खत्म होने के बाद वो ‘चिड़िया घर’, ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’, ‘गुम है किसी के प्यार में’ जैसे शोज में दिखी परंतु इन सीरियल्स में भी वो खास छा नहीं पाई। वो फिल्म ‘गेस्ट इन लंदन’, ‘मुश्किल फीयर बिहाइंड यू’ के साथ सीरिज ‘हलाला’, ‘चीटर्स’, ‘द लास्ट शो’ में भी दिखी परंतु कोई भी प्रोजेक्ट उन्हें खास ग्रोथ नहीं दे पाया हालांकि वो आज भी कुंती के रोल से दर्शकों के दिलों पर राज करती है।
अब यहां यह देखना दिलचस्प है कि आखिर कैसे बिग बॉस का शो उनके करियर को यू टर्न देगा और उन्हें नए प्रोजेक्ट्स दिलवाने में मदद करेगा। पर्सनल लाइफ की बात करें तो शफकनाज के 2 और भाई-बहन है। फलक और शीजान खान उनके सिबलिंग्स हैं। दोनों ही टीवी का जाना माना चेहरा है। शीजान अपनी गर्लफ्रैंड टुनिशा शर्मा के सुसाइड केस में जेल भी गए थे तब दोनों बहनों ने अपने भाई को जेल से बाहर निकालने के लिए दिन रात एक कर दिया था परंतु अब तीनों भाई-बहनों के रिश्तों में खट्टास आ गई है। शफक की मां और फलक-शीजान के साथ उनका रिश्ता खराब हो गया है। सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत के दौरान फलक ने बताया था कि वो कैसे बहन शफक के बिहेवियर से गुस्सा है। वो उनकी बीमार मां को अस्पताल में देखने भी नहीं आई थी। शफक ने भी अपने परिवार से बात न करने का फैसला किया है। मां और बहन से भी उन्होंने बात बंद की है। शफक ने एक इंटरव्यू में इल्जाम लगाते हुए कहा था कि वो खुद को इग्नोरड फील करती हैं। इस आरोप के कारण उनकी मां बुरी तरह टूट गई थी।