23 को महाशिवरात्री पर शिव मंदिर में होगा जलाभिषेक
ऊना /सुशील पंडित: हरिद्वार से पैदल जल लेकर आ रहे ऊना के 35 कांवड़िए 23 जुलाई के दिन सावन महाशिवरात्री के अवसर प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। ऊना के नारी ,धमांधरी आदि गांवों से इस बार 35 कांवड़िए हरिद्वार से पवित्र जल लेकर आ रहे हैं।
जिला के युवाओं की ये सातवीं कांवड़ धार्मिक पैदल यात्रा है। आज यात्रा का नौवां दिन है । यात्रा में नेत्र सिंह ,मंजीत सिंह ,शिव कुमार समेत अन्य शिव भक्त भगवान भोले शंकर का गुणगान करते ऊना की तरफ आ रहे है । भोले के भगत शिव कांवड़ मंडली शिव शंकर भोलेनाथ के जयकारों से गूंज रहा है और लोगों ने जगह जगह ठंडे,मीठे जल, चाय, फल, कोल्ड ड्रिंक, मिठाई व भोजन आदि से सेवा कर रहे हैं ।
इन कावड़ियों ने बताया कि हरिद्वार से पैदल यात्रा के दौरान उन्हें हर स्थान पर भोजन व विश्राम आदि के लिए व्यवस्था मिली है। उन्होंने बताया कि यात्रा का शुक्रवार को नौवां दिन रहा है, इस दौरान जय भोले शंकर का गुणगान करते आ रहे है। उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को सावन महाशिवरात्री के मौके पर प्राचीन शिव मंदिर में हरिद्वार से लाए पवित्र जल से अभिषेक किया जाएगा व विशाल भंडारे का आयोजन भी होगा ।