बेंगलुरु: कर्नाटक के तुमकुर बांध में पिकनिक मनाने गए एक परिवार के लिए यह पल काल बन गया। इस परिवार के सात लोग मार्कोनहल्ली जलाशय के बैकवाटर में खेलने के दौरान अचानक बह गए। आनन-फानन में लोग उन्हें बचाने दौड़े लेकिन तब तक वे दूर बह गए। सात में से एक शख्स को बाहर निकाल लिया गया जबकि महिलाएं और बच्चों समेत 6 लोगों को नहीं बचाया जा सका। तुमकुरु के पुलिस अधीक्षक अशोक केवी के अनुसार, लगभग 15 लोग पिकनिक मनाने बांध पर गए थे। ये सभी पानी में खेल रहे थे।
उनमें से सात साइफन सिस्टम से अचानक पानी निकलने और तेज़ बहाव के कारण पानी में गिर गए। तेज़ पानी ने सातों को बहाकर ले गया। पुलिस और अग्निशमन विभाग की बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं। नवाज़ नाम के एक व्यक्ति को बचा लिया गया और उसे आदिचुंचनगिरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि दो शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि चार लापता लोगों की तलाश जारी है। मृतकों की पहचान साज़िया और अरबिन के रूप में हुई है।
लापता व्यक्तियों में 45 वर्षीय तबस्सुम, 44 वर्षीय शबाना, चार वर्षीय मिफ्रा और एक वर्षीय मोहिब शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, सभी पीड़ित तुमकुरु शहर के बी.जी. पाल्या इलाके के निवासी थे। वे मगदीपल्या में एक रिश्तेदार के घर गए थे और दोपहर के भोजन के बाद बांध के बैकवाटर में खेलने गए थे। हुलियुरदुर्ग और अमृतुरु पुलिस थानों के कर्मचारी लापता व्यक्तियों की तलाश में लगे हुए हैं। तलाशी अभियान अस्थायी रूप से रोक दिया गया है और बुधवार सुबह फिर से शुरू किया गया।