नई दिल्ली: मिडिल ईस्ट में इजराइल और ईरान के बीच जारी तनाव के बावजूद भारतीय शेयर बाजार पर इसका खास असर नहीं दिख रहा है। बीते सोमवार को जहां बाजार ने जोरदार बढ़त के साथ ट्रेडिंग खत्म की, वहीं मंगलवार 17 जून को भी शुरुआती हल्की गिरावट के बाद बाजार में रिकवरी नजर आया। हफ्ते के दूसरे कारोबार दिन यानी मंगलवार, 17 जून को सेंसेक्स करीब 100 अंक गिरकर 81,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 50 अंक की गिरावट है, ये 24,900 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में गिरावट और 20 में तेजी है।
निफ्टी रियल्टी सबसे ज्यादा 0.86% चढ़ है। फार्मा, ऑटो और हेल्थकेयर में मामूली गिरावट है। लेकिन थोड़ी देर में ही बाजार ने रिकवरी दिखाई। सुबह 9:17 बजे, सेंसेक्स 73.70 अंक की बढ़त के साथ 81,869.85 तक पहुंच गया। इसी समय निफ्टी में भी 0.65 अंक की हल्की तेजी देखी गई और यह 24,947.15 पर ट्रेड कर रहा था। यह दिखाता है कि बाजार में फिलहाल कोई डर का माहौल नहीं है और निवेशक अभी भी खरीदारी में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। सोमवार, 16 जून को भारतीय शेयर बाजार ने जबरदस्त उछाल दर्ज किया।
सेंसेक्स 677.55 अंक यानी करीब 0.84% चढ़कर 81,796.15 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 227.90 अंक यानी लगभग 0.92% की बढ़त के साथ 24,946.50 पर बंद हुआ। इस तेजी का मुख्य कारण था कच्चे तेल की कीमतों में थोड़ी नरमी और ग्लोबल बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेत। इसके अलावा घरेलू निवेशकों की मजबूत खरीदारी ने भी बाजार को सपोर्ट किया। बता दें कि बाजार में यह मजबूती ऐसे समय पर देखी जा रही है जब दुनिया भर के निवेशक मिडिल ईस्ट की घटनाओं को लेकर सतर्क हैं। इसके बावजूद भारतीय बाजार में निवेशकों का भरोसा बना हुआ है और ग्लोबल संकेतों से सपोर्ट मिल रहा है।