शिमलाः हिमाचल के शिमला में भट्टाकुफर में आज सुबह अचानक सड़क धंसने से बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, ट्रांसपोर्ट एचआरटीसी की बस नंबर HP63A8832 स्कूली बच्चों को लेने जा रही थी। इस दौरान भट्टाकुफर चौक पर बस का अगला टायर बीच रोड में ही धंस गया। सड़क धंसने के दौरान एक स्कूली बच्ची अचानक बने गड्ढे में गिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत रस्सी के सहारे बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि बच्ची को गंभीर चोट नहीं आई।
मिली जानकारी के अनुसार बस में शिमला के नामी स्कूल ऑकलैंड हाउस के छात्र स्कूल जाने वाले थे। बस में चढ़ते हुए स्कूली छात्रा उस खड्डे में गिर गई। बड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया। खड्डे में गिरी छात्रा का नाम प्रियांशी बताया जा रहा है, जो ऑकलैंड हाउस स्कूल की 8वीं कक्षा की पढ़ती है। सड़क धंसने से कोई बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि सड़क का कुछ हिस्सा ही धंसा और बस ऊपर ही अटक गई। हालांकि, ये गड्ढा इतना बड़ा था कि इसमें एक छात्रा गिर गई।
इसके बाद ड्राइवर तुरंत बस से उतरा और लड़की को बाहर निकाला. जिस किसी ने भी ये मंजर देखा, उसका दिल दहल गया। जमीन धंसने से सड़क पर करीब 10 फीट गहरा और पांच फीट चौड़ा गड्ढा बन गया। वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने एनएचएआई की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि सड़क का निर्माण गुणवत्ता मानकों के अनुसार नहीं किया गया, जिसके कारण यह हादसा पेश आया। लोगों ने मांग की है कि संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाए और सड़क की तुरंत मरम्मत कर सुरक्षित बनाया जाए।