मनोरंजन: बिग बॉस 19 आए दिन दिलचस्प होता जा रहा है। शो हर गुजरते दिन के साथ फिनाले के करीब पहुंच रहा है। ऐसे में कंटेस्टेंट्स यही कोशिश कर रहे हैं कि अपना बेस्ट देकर ऑडियंस का दिल जीत सकें। आज शो में वीकेंड का वॉर स्पेशल एपिसोड होने वाला है जिसमें सलमान खान घरवालों की क्लास लेने वाले हैं। इसी बीच एक प्रोमो सामने आया है जिसमें भाईजान अमाल पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। अमाल की बदतमीजियों से तंग आकर सलमान ने उन्हें शो से बाहर करने की धमकी दे दी। शो के होस्ट से अपने लिए ऐसी बातें सुनकर अमाल काफी दुखी नजर आए वहीं बाकी घरवाले भी काफी सहमे हुए दिखे।
बिग बॉस पर भड़के थे अमाल
पिछले हफ्ते गौरव खन्ना के कैप्टन बनने पर अमाल ने बिग बॉस को काफी ज्यादा खरी खोटी सुनाई थी। अमाल ने बिग बॉस को बायस्ड कह दिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि शो में रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता वो कभी भी बाहर निकल सकते हैं। अमाल की ऐसी बदतमीजियां देखकर पिछले हफ्ते रोहित शेट्टी ने भी उनकी क्लास लगाई थी परंतु अमाल ने उनके सामने भी चिल्लाना शुरु कर दिया था। अमाल का यह बिहेवियर लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया था। ऐसे में अब इसके चलते सलमान खान ने भी उनकी क्लास लगा दी है।
View this post on Instagram
पीठ पीछे करते हो लोगों की बुराई
अमाल पर भड़कते हुए सलमान ने कहा कि – ‘अमाल आपका बर्ताव काफी अपमान करने वाला था। अमाल कभी भी स्ट्रॉन्ग लोगों से भिड़ता नहीं है। बस पीठ पीछे उनकी बुराई करता है। गौरव, प्रणित या फरहाना को कभी फेस नहीं किया’। सलमान की बात पर अमाल ने कहा कि – ‘ऐसा हो ही नहीं सकता है’। अमाल की इस हरकत से सलमान खान और ज्यादा भड़क उठे। उन्होंने कहा – ‘सुनना है तो सुनो नहीं तो मैं चुप बैठ जाता हूं। कई बार आपके पंगे हो जाते हैं आपके दोस्त शहबाज की वजह से’।
शहबाज की भी लगी क्लास
सलमान ने इसके बाद शहबाज की भी क्लास लगा दी। उन्होंने शहबाज को बोला कि – ‘आपको शायद इस बात का अंदाजा नहीं है कि अमाल को लेकर आप कितने पजोसिव हो जब से आप इस घर में आए हो सिर्फ एक चमचा ही बनकर रह चुके हो। आप लोगों ने जो भी हंगामा किया था कि बिग बॉस अनफेयर हैं। अगर मैं यहां होता तो मैं मुख्य द्वार खुलवा देता और आगे से ऑप्शन भी नहीं देता’।
सलमान की ऐसी बातें सुनकर शहबाज काफी डर गए। वहीं बाकी घरवालों की भी बोलती बंद हो गई। बिग बॉस हाउस में एक दम से सन्नाटा छा गया।