बटालाः शहर के खजूरी गेट इलाके में एक दुकान पर 3 अज्ञात युवक द्वारा सामान खरीदने के बहाने दुकान के अंदर दाखिल होकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात युवक नए जूते खरीदने के बहाने आए और नए जूते पैरों में डालकर दुकानदार से करीब 15 हजार रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए।
दुकान के मालिक विक्की शर्मा ने बताया कि शाम करीब चार बजे तीन युवक हाथों में चाकू लेकर दुकान पर आये और नए जूते खरीदने की मांग करने लगे और बाहर रखे जूतों को देखने लगे और देखते-देखते दो युवक पहले बाहर खड़े हो गए और एक युवक अपने पैरों के पास एक जोड़ी जूते चेक कर रहा था और बात करते-करते वे करीब 15 हजार रुपए की नकदी और एक नया जोड़ी जूते लेकर फरार हो गए। यह युवक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर आये थे और दिनदहाड़े इनके द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया।