झुंझुनूंः शादी में फेरों से पहले स्टेज कार्यक्रम के बाद उस समय हड़कंप मच गया जब दूल्हे ने दुल्हन के पिता के सामने फॉर्च्यूनर कार की डिमांड रख दी। वह बोला कि कार नहीं मिली तो शादी नहीं करूंगा। पिता ने तुरंत प्रबंध करने में अक्षमता जाहिर की तो दूल्हा आधी बारात लेकर वहां से भाग गया। दुल्हन के पिता ने रविवार सुबह रोते हुए बताया कि गाड़ी के पैसे नहीं थे, इसलिए शादी कैंसिल कर दी। मामला झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के एक गांव का है।
यहां शनिवार रात एक शादी समारोह था। दुल्हन पक्ष की तरफ से अच्छी व्यवस्थाएं की गई थी। स्टेज पर जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था। काफी संख्या में मेहमान आए हुए थे। यहां तक सब ठीक था लेकिन जयमाला के तुरंत बाद अचानक गहमा-गहमी हो गई। पता चला कि दुल्हे नीतीश ने दहेज की डिमांड कर दी है। उसने शर्त रखी कि फॉर्च्युनर कार मिलेगी तब फेरे करेगा। पहले तो लगा कि नीतीश मजाक कर रहा है, लेकिन वह कार्यक्रम छोड़कर कमरे में जा बैठा। लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ। अपनी जिद पर अड़ा रहा।
दुल्हन के पिता ने बताया कि उन्होंने कहा कि मेरे पास कार के पैसे नहीं थे। इसलिए दूल्हे ने शादी कैंसिल की और बारात के कुछ लोगों को लेकर चला गया। वह फिर वापस नहीं लौटा। मैं कपड़े सीकर अपने परिवार का गुजारा चलाता हूं। मेरी बेटी (दुल्हन) प्राइवेट स्कूल में टीचर है और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। दूल्हा नीतीश इंश्योरेंस कंपनी में प्राइवेट जॉब करता है। उसके पिता विदेश में मजदूर हैं। हालांकि आधी बारात रविवार सुबह तक गांव में ही डटी रही और दूल्हे को समझाने की कोशिशें की जाती रही। लेकिन दूल्हा नहीं लौटा।
इस घटना ने विवाह समारोह को दुखद और तनावपूर्ण बना दिया। घटना के बाद वधु पक्ष गहरे सदमे में है। स्थानीय लोगों की मानें तो यह मामला दहेज प्रथा की क्रूरता को उजागर करता है, जिसमें एक सुंदर और शिक्षित लड़की का घर बसने से पहले ही उजड़ गया। गुढ़ागौड़जी थाना इंचार्ज राम मनोहर ठोलिया ने बताया कि अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलेगी तो मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।