इटखोरीः झारखंड के चतरा में दिन दहाड़े लूट की घटना सामने आई है। जहां इटखोरी-हजारीबाग मुख्य मार्ग के गोलकाबर चौक स्थित एसबीआई के एक सीएसपी केंद्र संचालक से गन प्वाइंट पर बाइक सवार 4 अज्ञात लुटेरे 70 हजार नकद एवं लैपटॉप तथा बाइक का चाबी लेकर फरार हो गए। घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। वहीं लोगों ने घटना की सूचना तुंरत पुलिस को दी। घटना को लेकर पीड़ित सीएसपी संचालक विकास कुमार यादव ने बताया कि एक से डेढ़ बजे दिन अचानक उसके सीएसपी के बाहर दो बाइक पर सवार होकर 4 लुटेरे सीएसपी के बाहर आ धमके।

जिनमें 3 लुटेरों ने हेलमेट पहने हुए थे, वहीं एक लुटेरा नकाबपोश था। जिसमें दो लुटेरे बाहर खड़े थे, वहीं दो लुटेरे उसके केबिन के पास रुपए निकालने के बहाने आ धमके, उस समय केबिन लॉक था। इनमें एक ने रिवाल्वर तानकर केबिन खुलवाया और कैश काउंटर में रखें 70 हजार नगद, लैपटॉप एवं बाइक की चाबी लूट कर हजारीबाग रूट की ओर भागने लगे। उक्त लुटेरों पर भागते समय कुर्सी भी मारी, लेकिन वह भागने में सफल रहे।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटना की जानकारी पाकर घटनास्थल पर तुरंत पहुंचीं। जहां पूछताछ के बाद पुलिस ने लूटे गए मोबाइल का लोकेशन ट्रेस कर लुटेरों का पीछा करने लगी। इसके बाद भागते-भागते लुटेरों ने दनदहा जंगल में लैपटॉप, मोबाइल और बाइक का चाबी फेंक कर रफू चक्कर हो गए। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है, मगर 70 हजार लेकर लुटेरे भागने में सफल रहे है।
थाना प्रभारी के नेतृत्व में लुटेरों की धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही घटना का अंजाम देने वाले लुटेरे पुलिस की पकड़ में होंगे।