महाराष्ट्रः दिनदहाड़े एक रिटायर्ड टीचर से ढाई लाख के जेवरात लूटने का मामला सामने आया है। आरोपी फर्जी पुलिस वाले बनकर पहुंचे थे। आरोपियों ने पीड़ित को रास्ते में रोककर कहा कि शहर में चोरी हुई है इसलिए जांच-पड़ताल की जा रही है। लूट के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।
72 साल के रिटायर्ड टीचर उत्तमराव विट्ठलराव शिंदे ने बताया कि वह किराने का सामान लेकर स्कूटी से घर लौट रहा था। इस दौरान बाइक पर दो युवक उनके पीछे आए और रास्ते में रोक लिया। खुद को पुलिसकर्मी बताते बाइक सवारों ने टीचर से कहा कि शहर में चोरी की वारदात हुई है, इसलिए वाहनों और लोगों की जांच की जा रही है। दोनों आरोपियों ने शिंदे से स्कूटी और उनकी तलाशी लेना शुरू कर दिया।
उन्होंने वृद्ध शिक्षक से कहा कि वह अपनी दवाइयां, 500 रुपये कैश, हाथ की घड़ी, उंगलियों की दो सोने की अंगूठियां और गले का लॉकेट एक रूमाल में बांध दें। आरोपियों ने रूमाल की गाठ बांधकर वापस शिंदे को थमा दिया और जल्दी घर जाने की सलाह दी।. घर पहुंचकर जब शिंदे ने रूमाल खोला तो उसमें से सोने की अंगूठियां और लॉकेट गायब थे।
यह देखते ही उनके होश उड़ गए। टीचर ने तुरंत अंबड पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। लूटी गई ज्वेलरी की कीमत करीब 2 लाख 25 हजार रुपये आंकी गई है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से आसपास सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है।