ऊना/ सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना के रोड सेफ्टी क्लब ने महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सतीश कुमार बंसल के संरक्षण में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत “सड़क सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता” विषय पर एक नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में सबसे अच्छा नारा शिल्पा सोढ़ी का रहा। उनके नारे को प्रथम स्थान, सुश्री सुषमा के नारे को द्वितीय स्थान, भजन कौर के नारे को तृतीय स्थान, रमनदीप और सुश्री पलक कुमारी के नारे को प्रतियोगिता का सांत्वना पुरस्कार मिला। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मंजीत सिंह मान, डॉ सुनील दत्त और डॉ मोनिका ठाकुर रहीं। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अशोक कुमार रहे। इस दौरान पूर्वी कला मंच के कलाकारों ने नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों को सड़क पर लापरवाही बरतने से होने वाली दुर्घटना के बारे में तथा सुरक्षा के उपायों को अपनाकर अपना अनमोल जीवन बचाने के बारे में संदेश दिया। इसके साथ ही नेक व्यक्ति के कर्तव्यों एवं दायित्व के बारे में भी नाटक के माध्यम से संदेश दिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश कुमार बंसल ने अपने संबोधन में सड़क पर होने वाली दुर्घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार को वाहनों की गति को नियंत्रित करने के उपाय वाहनों में किया जाना चाहिए। आज सिर्फ बच्चे ही नहीं बड़े और पढ़ें लिखे भी लापरवाही से वाहन चलाते है जिससे दुर्घटना हो रही है। आज हम सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। सिर्फ समाज में संदेश देने से इस समस्या का समाधान नहीं होगा, इस समस्या को जड़ से खत्म करने की आवश्यकता है। आज सभी को इसके बारे में पता होना चाहिए क्योंकि मुख्य मौत की वजह सड़क दुर्घटना बन रही है। हर किसी को अपने शुरुआती समय से ही यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में पता होना चाहिए, ताकि वे बाद के जीवन में सुरक्षात्मक व्यवहार अपना सकें।
मुख्यातिथि अशोक कुमार ने क्लब के सभी सदस्यों और प्रतिभागियों को इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेकर समाज में संदेश देने के लिए उनका हौसला बढ़ाया। मुख्यातिथि और प्राचार्य ने प्रतियोगिता के सभी विजेता विद्यार्थियों को अपने कर-कमलों से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। क्लब के समन्वयक डॉ भगवान दास ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सभी उपस्थित विद्यार्थियों को क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जानकारी एवं मार्गदर्शिका और वाहन धारकों व चालकों के लिए सड़क सुरक्षा चिन्ह एवं संकेतावली नामक पुस्तिका वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और प्राध्यापक उपस्थित रहे।