पठानकोटः गर्मी का मौसम शुरू होने के बाद से पठानकोट में पारा लगातार बढ़ता जा रहा था, जिसके चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था और अगर बाजारों की बात करें तो बाजार बंद थे और लोग सिर्फ सुबह और शाम को ही खरीदारी करने के लिए घरों से निकल रहे थे, लेकिन आज हुई बारिश के चलते लोगों के चेहरे खिल गए हैं और लोग भगवान का शुक्रिया अदा करते नजर आ रहे हैं। इस संबंध में जब सुबह पार्कों में सैर करने निकले बुजुर्गों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बारिश के चलते उन्हें राहत मिली है।
मदन मोहन छाबड़ा ने बताया कि गर्मी के कारण जहां वे पहले अपने चार पहिये वाहन से ही घरों से निकलते थे, लेकिन आज बारिश के साथ सुहावना मौसम देखकर वे पहले से ज्यादा समय पैदल चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि गर्मी के कारण लोगों के कारोबार ठप पड़े हुए थे और अब बारिश के कारण तापमान में गिरावट आएगी और लोग घरों से निकलकर बाजारों में खरीदारी करने आएंगे, जिससे कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा।