नई दिल्ली: रेलवे ने विंडो तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के अंतर्गत बुकिंग के दौरान यात्री के पास ओटीपी आएगा। इस ओटीपी के आने के बाद टिकट की बुकिंग की जाएगी। अगले कुछ दिनों में पूरे देश में चलने वाली सभी ट्रेनों में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। रेलवे के अनुसार, अगले कुछ दिनों में सभी तत्काल काउंटर टिकटों के लिए ओटीपी आधारित सिस्टम लागू होगा।
आम यात्रियों की बढ़ेगी सुविधा
इस कदम का उद्देश्य तत्काल सुविधा का गलत इस्तेमाल और दलालों पर लगाम लगाकर यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध करवाना है। रेलवे ने आम यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए ओटीपी आधारित तत्काल रिजर्वेशन सिस्टम का प्रस्ताव रखा है। सबसे पहले जुलाई 2025 में ऑनलाइन तत्काल टिकटों के लिए आधार आधारित प्रमाणीकरण शुरु किया गया। इसके बाद अक्टूबर 2025 में सभी जनरल रिजर्वेशन की फर्स्ट डे बुकिंग के लिए ओटीपी आधारित ऑनलाइन सिस्टम लागू हुआ है। दोनों सिस्टम यात्रियों के द्वारा सफलतापूर्वक अपनाए गए और इससे रिजर्वेशन की प्रक्रिया में भी आसानी होगी।
ऐसे काम करेगी यह स्कीम
रेलवे से 17 नवंबर 2025 को रिजर्वेशन काउंटरों से बुक होने वाली तत्काल टिकटों के लिए ओटीपी आधारित प्रणाली का पायलट प्रोजेक्ट शुरु किया। अभी यह व्यवस्था सिर्फ 52 ट्रेनों में विस्तारित की जा चुकी है। इस सिस्टम के अंतर्गत जब यात्री रिजर्वेशन फॉर्म भरकर तत्काल टिकट बुक करेंगे तो जो उन्होंने मोबाइल नंबर दिया होगा उस पर एक ओटीपी आएगा। इसमें यात्रियों की टिकट तभी सुनिश्चित होगी जब ओटोपी लग जाएगा।
यात्रियों को मिलेगी अच्छी सुविधा
आने वाले दिनों में अब यह ओटीपी आधारित तत्काल रिजर्वेशन सिस्टम बाकी ट्रेनों पर भी लागू कर दिया जाएगा। यह कदम रेलवे टिकटिंग में पारदर्शिता, यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को मजबूत बनाने की दिशा में एक जरुरी कदम साबित होगा।