Punjab News: Global Warming का दिखा प्रभाव, नहीं पहुंच रहे प्रवासी पक्षी, देखें वीडियो

पठानकोटः लगातार बढ़ रही ग्लोबल वार्मिंग के बुरे प्रभाव अब दिखने शुरू हो गए है। पठानकोट में भी अब इसका असर देखने को मिल रहा है, इस बार नवंबर महीने में ठंड न पढ़ने से रूस सहित अन्य ठंडे देशों से आने वाले प्रवासी पक्षियों की आमद बहुत कम हो गई है।

जानकारी डीएफओ वाइल्ड लाइफ परमजीत सिंह ने बताया कि इस बार ठंड कम होने के कारण प्रवासी पक्षी पिछले साल की तुलना में कम आए है, उम्मीद है कि 15 तारीख तक इनके रणजीत सागर डैम की झील और इसके आस पास के क्षेत्र में आने पूरी संभावना है। इस समय चार पांच प्रजातियों के पक्षी आए है, जो कि कम ठंडे क्षेत्र में रह सकते है, यह पक्षी सबसे पहले आते है और सबसे बाद में जाते है, इनके यहां पर ठहरने का विभाग की ओर से पूरा प्रबंध किया गया है।

उन्होंने कहा कि 15 तारीख तक केशो पुर शंभ ओर रणजीत सागर डैम झील का सारा क्षेत्र प्रवासी पक्षियों से भर जाएगा। पिछले साल 20 से 22 हजार पक्षी प्रवास करके यहां पर आए थे और उम्मीद है कि इस साल भी इनकी गिनती ओर बढ़ेगी।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *